जामताड़ा: जिले के नारायणपुर प्रखंड में सफेद मिट्टी सुरंग से निकालने के दौरान चाल धसने से 4 महिलाओं की दबकर मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं प्रशासन की घोर लापरवाही भी उजागर हुई है.
क्या है मामला
घटना सोमवार की है. नारायणपुर थाना क्षेत्र के मझिलाडीह गांव में गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य पथ के किनारे स्थित सफेद मिट्टी के चट्टान में कुछ ग्रामीण महिलाएं सुरंग से अवैध रूप से खनन कर मिट्टी निकालने का काम कर रही थी कि अचानक सफेद मिट्टी का चाल धंस गया, जिसके चपेट में महिलाएं आ गई. बाद में इस घटना की हल्ला होने और खबर की सनसनी फैल गई. घटना की सनसनी फैलने के बाद ग्रामीणों की ओर से इसकी सूचना प्रशासन को दी गई. काफी देर बाद प्रशासन की टीम वहां पहुंची और जेसीबी मशीन लगाकर मलबे में दबी महिलाओं की लाशों को निकालने का काम शुरू किया. इस दौरान 3 लोगों महिलाओं की लाश निकाली गई.
ये भी पढ़ें-जामताड़ाः जान जोखिम में डालकर सुरंग से महिलाएं निकाल रही सफेद मिट्टी, प्रशासन बेखबर
पहले भी कई बार घट चुकी है घटना
पहले भी सफेद मिट्टी अवैध खनन के दौरान इस तरह की घटनाएं घट चुकी हैं और कई महिलाओं की जान जा चुकी है. इसके बावजूद न प्रशासन चेती और न ही ग्रामीण महिलाएं सफेद मिट्टी निकालने की बाज आ रही थी.
मझिलाडीह गांव में स्थित है सफेद मिट्टी का चट्टान
नारायणपुर प्रखंड के मझिलाडीह गांव में गोविंदपुर साहिबगंज मुख्य सड़क के किनारे स्थित है सफेद मिट्टी का चट्टान है, जहां पर काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं अवैध रूप से सुरंग बनाकर सफेद मिट्टी निकालने का काम करती हैं, जिसका उपयोग वे उसे बेचने और अपने घर के रंगाई पुताई के उपयोग में लाती हैं.