जामताड़ा:महामारी काल में संक्रमण फैल रहा है, लोग अपने अपने घरों में सुरक्षित हैं, बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं कुछ लोग नशे की आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. रविवार को ऐसा ही एक मामला जिला की सड़क पर देखने को मिला. यहां नशे में धुत एक युवक बीच सड़क पर पड़ा रहा. घंटों सड़क पर पड़े युवक को देखकर आने-जाने वालों संदेह व्यक्त किया, शक होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
नशे में धुत घंटों बीच सड़क पड़ा रहा युवक, पुलिस ने रोड से हटाया - drunken young man lay on the road in the middle
जामताड़ा में सड़क के बीचों-बीच नशे की हालत में घंटों एक युवक पड़ा रहा. पुलिस के आने के बाद सड़क से युवक को सुरक्षित किनारे किया गया. नशे में धुत युवक का बीच सड़क पड़ा रहना कुछ देर के लिए लोगों के बीच कौतूहल बना रहा.
बीच सड़क पर नशे के धुत में घंटो पड़ा रहा युवक
ये भी पढ़ें-लातेहार: तालाब में डूबने से दो बहनों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा
पुलिस ने युवक को किया सड़क के किनारे
सूचना पाकर गश्त कर रही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सड़क के बीचों-बीच लेटे युवक को देख थोड़ी देर के लिए हैरान हुई. जैसे ही पुलिस पास जाकर देखी तो पाया कि युवक पूरी तरह नशे में धुत है और वो बेसुध बीच सड़क पर पड़ा है. बाद में पुलिस ने सुरक्षित उसे पकड़ कर सड़क के किनारे किया.