जामताडा: जिला के विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान की मुस्तैदी और साहस से एक महिला और उसके बच्चे की जान बच गई. महिला ट्रेन पर चढ़ते वक्त फिसल गई और अपने बच्चे के साथ ट्रेन के नीचे आ गई. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात एक आरपीएफ के जवान ने अपनी जान की परवाह किए बिना मां बच्चे को दोनों को सुरक्षित बचा लिया. हादसे में जवान को मामूली चोटें भी आई हैं.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े 3 साइबर अपराधी, 10 मोबाइल समेत 24 सिम बरामद
क्या है पूरा मामला?
विद्यासागर रेलवे स्टेशन में आसनसोल से झाझा जाने वाली सवारी गाड़ी खड़ी थी. इसी दौरान एक महिला अपने बच्चे को लेकर ट्रेन में चढ़ रही थी, उसी समय वो महिला फिसलकर ट्रेन के नीचे पटरी पर चली गई. इससे पहले की गाड़ी खुलती और कोई हादसा होता वहां ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान कृष्णा मुरारी ने अपनी जान की परवाह किए बिना महिला और उसके बच्चे को बचाने में लग गए. तब तक काफी हो-हल्ला के बाद ट्रेन का चेन पुलिंग कर दोनों को सुरक्षित बचा लिया गया.
आरपीएफ जवान की हो रही प्रशंसा
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आरपीएफ जवान के साहस की प्रशंसा कर की. उनके मुताबिक जवान ने इस तरह की मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था.