झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा से 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल-फर्जी सिम कार्ड और बाइक बरामद - जामताड़ा में साइबर क्राइम

देश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को साइबर ठगों का गढ़ कहा जाने वाला जामताड़ा से पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.

Eight cyber thugs arrested from Jamtara
गिरफ्तार अपराधी

By

Published : Jun 21, 2020, 3:51 PM IST

जामताडा: जिले के नारायणपुर साइबर थाना की पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाकर कुल 8 अपराधियों को पकड़ा है. अपराधियों के पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 26 फर्जी सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

देश में साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठगों का गढ़ कहा जाने वाला जामताड़ा से पुलिस ने 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के साइबर अपराधियों के कई अड्डों पर छापेमारी अभियान चलाकर साइबर अपराधियों को पकड़ा है. जिनके पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 26 फर्जी सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज से कराया गया योग, डॉक्टरों ने कहा- बढ़ेगा मनोबल

इस मामले को लेकर साइबर थाना पुलिस अनुसंधान में जुट गई है. साइबर थाना की पुलिस की ओर से बताया गया है कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के और भी कई अन्य साथी हैं, जिनका नाम पकड़े गए अपराधियों ने बताया है. इसको लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने फिलहाल इस मामले को लेकर कैमरे के सामने कुछ बोलने से इनकार कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details