झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लॉकडाउन में लौटे थे झारखंड - जामताड़ा में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को साइबर अड्डे पर छापा मारकर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करते थे और लॉकडाउन के दौरान घर लौटे थे. अपराधियों के पास से 12 मोबाइल और 21 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं.

cyber crime in jamtara
जामताड़ा में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2021, 4:58 PM IST

जामताड़ा:साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को साइबर अड्डे पर छापा मारकर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करते थे और लॉकडाउन के दौरान घर लौटे थे. अपराधियों के पास से 12 मोबाइल और 21 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

जामताड़ा में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिगो गांव में साइबर अड्डा चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की. पकड़े गए अपराधियों का नाम अब्दुल अंसारी, मोहम्मद सलीम अंसारी, गुलाम कादिर, सज्जाद अंसारी, मजीद अंसारी, दिलशाद अंसारी और शराफत अंसारी है. सभी रिंगोचिगो करमाटाड़ के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें:लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले की नियमित सुनवाई शुरू

पकड़े गए अपराधियों में 4 केरल, 2 महाराष्ट्र और एक दक्षिण अफ्रीका में मजदूरी करता था. लॉकडाउन के दौरान सभी झारखंड लौटे और साइबर अपराध में जुट गए. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि इसमें और कितने लोग शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details