जामताड़ा:साइबर थाना पुलिस ने बुधवार को साइबर अड्डे पर छापा मारकर सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी दूसरे राज्य में मजदूरी का काम करते थे और लॉकडाउन के दौरान घर लौटे थे. अपराधियों के पास से 12 मोबाइल और 21 सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिगो गांव में साइबर अड्डा चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने वहां छापेमारी की. पकड़े गए अपराधियों का नाम अब्दुल अंसारी, मोहम्मद सलीम अंसारी, गुलाम कादिर, सज्जाद अंसारी, मजीद अंसारी, दिलशाद अंसारी और शराफत अंसारी है. सभी रिंगोचिगो करमाटाड़ के रहने वाले हैं.