झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में मिले 7 कोरोना संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि - जामताड़ा स्वास्थ्य विभाग

जामताड़ा में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब तक कुल 7 संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिन्हें इलाज के लिए कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अब संक्रमण न फैले इसके लिए पूरी सतर्कता बरत रही है.

7 corona infected patients found in Jamtara
जामताड़ा में मिले 7 कोरोना संक्रमित मरीज

By

Published : Jul 14, 2020, 11:04 AM IST

जामताड़ा: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं. जामताड़ा एक बार फिर कोरोना संक्रमण से घिरने लगा है. जिले में अब तक कुल 7 संक्रमित मरीज पाए जाने की पुष्टि की गई है जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में मची खलबली

जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई है. अब तक कुल सात कोरोना संक्रमित मरीज पिछले 5 दिन में पाए गए हैं. जिसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है जिनका इलाज कोविड-19 अस्पताल में किया जा रहा है. कोविड-19 के चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि जामताड़ा कोरोना संक्रमित एक्टिव मामले में शून्य था. लॉकडाउन खुलने के बाद बाहर से लोग काफी संख्या में आ रहे हैं, जिनकी जांच के बाद इसमें संख्या बढ़ रही है.

614 सैंपल जांच रिपोर्ट है पेंडिंग

जामताड़ा में सैंपल कलेक्शन के लिए विभिन्न प्रयोगशाला में भेजे गए कुल 614 सैंपल जांच रिपोर्ट अब भी पेंडिंग है, जिनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जानकारी के अनुसार अब तक ट्रूनेट मशीन की मदद से कुल 935 जांच की गई है. कोरोना संक्रमित मरीज प्रतिदिन एक या दो पाए जा रहे हैं. प्रतिदिन लगातार कोरोना संक्रमित मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में खलबली मच गई है. साथ ही कोरोना संक्रमण पहले की संभावना भी काफी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के सभापति बर्खास्त, फर्जी तरीके से लेटरपैड इस्तेमाल मामले में हुई कार्रवाई

चलाया जा रहा सघन जांच अभियान

लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से संक्रमण फैले नहीं इसे लेकर एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की तरफ से पूरी सतर्कता और निगरानी बरती जा रही है. संक्रमण से बचाव नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सघन जांच अभियान चला रही है और बाहर से आने वाले लोगों पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. महामारी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण पर नियंत्रण रखने और संक्रमण फैले नहीं इसे लेकर पूरी निगरानी रखी जा रही है और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक जामताड़ा जिले में सैंपल कलेक्शन कर विभिन्न जगह भेजे गए हैं. कुल 614 जांच रिपोर्ट पेंडिंग है जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

जामताड़ा में कोरोना संक्रमित मरीज एक्टिव नहीं रहने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी राहत महसूस कर रही थी. लेकिन पिछले चार-पांच दिनों से लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग और प्रशासन की टीम पूरी तरह से रेस हो चुकी है. कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण बना रहे इसे लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी निगरानी और सतर्कता बरत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details