जामताडा: पुलिस ने जामताड़ा और कर्माटांड़ दो अलग-अलग जगह पर साइबर अपराध के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. जहां से कुल 6 साइबर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 55,000 नगद, 13 मोबाइल, 10 एटीएम, 4 पासबुक, एक पेटीएम कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.
साइबर के अड्डे पर पुलिस का छापा
पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जामताड़ा जिला के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर दो पुलिस टीम गठित की गई. साइबर के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर साइबर के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. पुलिस ने जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के पांडेडीह एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिठाकियारी गांव में सांइबर अड्डे पर छापेमारी की. जहां से कुल 6 साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की.