झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: 6 साइबर अपराधी गिरफ्तार, नगद, मोबाइल, सिम कार्ड समेत कई सामान जब्त - साइबर अपराध खबर

जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के पांडेडीह एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पीठा कियारी गांव में साइबर अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया गया. जहां से कुल 6 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 55,000 नगद और दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

cyber crime news
गिरफ्तार साइबर अपराधी

By

Published : Jan 14, 2021, 7:08 AM IST

जामताडा: पुलिस ने जामताड़ा और कर्माटांड़ दो अलग-अलग जगह पर साइबर अपराध के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. जहां से कुल 6 साइबर अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा. साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 55,000 नगद, 13 मोबाइल, 10 एटीएम, 4 पासबुक, एक पेटीएम कार्ड और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है.

साइबर के अड्डे पर पुलिस का छापा

पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जामताड़ा जिला के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर दो पुलिस टीम गठित की गई. साइबर के गढ़ माने जाने वाले जामताड़ा के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर साइबर के अड्डे पर छापामारी अभियान चलाया. पुलिस ने जामताड़ा सदर थाना क्षेत्र के पांडेडीह एवं करमाटांड़ थाना क्षेत्र के पिठाकियारी गांव में सांइबर अड्डे पर छापेमारी की. जहां से कुल 6 साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की.

ये भी पढ़ें-जामताड़ा: पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कई सामान बरामद

55,000 नगद भी बरामद

पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से कुल 55,000 नगद, 13 मोबाइल, 10 एटीएम, 4 बैंक के पासबुक, एक पेटीएम कार्ड, कई सिम और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. जामताड़ा पूरे देश भर में साइबर अपराध को लेकर बदनाम हो चुका है. साइबर अपराध से मुक्त बनाने को लेकर जामताड़ा पुलिस और साइबर थाना की पुलिस द्वारा लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और साइबर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details