जामताड़ा: जिले के फुलजोड़ी गांव में सड़क के किनारे 500 रूपए के नोट मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. कोरोना के खौफ के कारण गांववालों ने सड़क पर पड़े नोट को नहीं छुआ. उन्होंने इसकी जानकारी थाने को दी. जिसके बाद पुलिस ने नोटों को जब्त कर लिया और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी.
जामताड़ा: गांव में सड़क पर पड़े थे 500 के नोट, कोरोना के खौफ से ग्रामीणों ने नहीं छुए - जामताड़ा में सड़क पर मिले नोट
देशभर में कोरोना को लेकर लोगों में खौफ है, इसके साथ ही लोग जागरूक भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में फुलजोड़ी गांव में सड़क के किनारे 500 के दो नोट घंटों पड़े रहे लेकिन किसी ने नहीं छूआ. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ें-कोरोना पॉजिटिव मरीज ने 3 दिन पहले सदर अस्पताल में बच्चे को दिया था जन्म, जांच के घेरे में अस्पतालकर्मी
जामताड़ा सदर थाना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि फुलजोड़ी गांव में सड़क के किनारे 500 के दो नोट पड़े मिलने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई. सूचना पाकर वहां पुलिस पहुंचा और सावधानीपूर्वक सड़क पर पड़े नोट को जब्त किया गया और थाने ले आया. थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को लेकर सनहा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने अंदेशा जताया कि नोट किसी राहगीर का चलते गिर गया है. उन्होंने बताया कि गांव में किसी तरह की कोई दहशत नहीं है.