जामताड़ा: जिले में साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 4 साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने चलाया छापेमारी अभियान, 4 गिरफ्तार - जामताड़ा की अपराध की खबरें
जामताड़ा पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है. इसके बावजूद साइबर अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को भी पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस की गिरफ्त में साइबर अपराधी
ये भी पढ़ें-लालू यादव पर लगाया गया आरोप निराधार, साजिश के तहत फंसाना चाह रही बीजेपी: आरजेडी नेता
जामताड़ा पुलिस ने शुक्रवार को जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के देवलवाड़ी गांव में साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. मामले में साइबर थाना पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को साइबर अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.