जामताड़ा: जिले के एसबीआई मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक और एक 3 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना पॉजिटिव पाई गई 3 साल की बच्ची को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम उसका इलाज कर रही है.
21 एक्टिव केस
वर्तमान में जामताड़ा में कुल एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 21 हो गई है. जिनका स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 अस्पताल में इलाज कर रही है. स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और टीम कोरोना से संक्रमित पाए गए सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार होने की बात बताई है.
SBI मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक और 3 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव, जिला में हड़कंप - जामताड़ा में बैंक शाखा प्रबंधक कोरोना पॉजिटिव
जामताड़ा जिले के एसबीआई मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक और एक 3 साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बता दें कि उनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 अस्पताल में कर रही है.
ये भी पढ़ें-इको पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास, अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किया अनावरण
3 साल की बच्ची कोरोना संक्रमित
कोविड-19 के प्रभारी चिकित्सक डॉ. दुर्गेश झा ने कहा कि पाए गए तीन संक्रमित कोरोना पॉजिटिव मरीज में एक एसबीआई मेन ब्रांच के शाखा प्रबंधक हैं, जो पदभार ग्रहण करने के लिए 1 दिन के लिए जामताड़ा पहुंचे थे. उसी दिन उनका सैंपल जांच के लिए लिया गया था. डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि एक 3 साल की बच्ची जो करमाटांड़ की है, जो कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. नारायणपुर से भी एक कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया है. 3 साल की बच्ची और नारायणपुर से पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि बैंक के शाखा प्रबंधक को सूचना दे दी गई है और शाखा को पूरी तरह से सेनेटाइज कर दिया गया है. बता दें कि कोरोना का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है और अब संक्रमण हर महकमे में फैलता जा रहा है.