जामताड़ा: जिला में कोरोना का कहर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए. तीनों पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर दिया. जहां तीनों का इलाज स्वास्थ विभाग के देखभाल में शुरू कर दिया गया है.
संक्रमित पाया गया कोरोना मरीज में से एक कुंडहित का और दो जामताड़ा शहर के मातृ आश्रम के रहने वाले हैं. कुंडहित संक्रमित मरीज के बारे में बताया जाता है कि वह हजारीबाग से लौटा था, जिसके बाद उसके सैंपल जांच रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया. जबकि जामताड़ा शहर के मातृ आश्रम का रहने वाला संक्रमित पाया गया मरीज आसनसोल से अपनी बेटी का इलाज करा कर लौटा था. जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट आयी, जिसमें वो पॉजिटिव पाया गया.
चिकित्सक ने दी जानकारी
जामताड़ा कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉ दुर्गेश झा ने मंगलवार को 3 कोरोना संक्रमित पाए जाने की जानकारी देते हुए बताया कि पाए गए तीन कोरोना संक्रमित मरीज में एक कुंडहित प्रखंड का है, जो हजारीबाग से जामताड़ा पहुंचा था. दो जामताड़ा से पाएं गये जो बेटी का इलाज कर आसनसोल पश्चिम बंगाल से लौटे थे. जिनके सैंपल जांच रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.