जामताडा:ओडिशा के कालाहांडी थाना क्षेत्र से एक कारोबारी के खाते से 89 हजार रुपए उड़ाने वाले तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओडिशा पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र से आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर से सनसनी: खूंटी में पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या
ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ ले गई ओडिशा पुलिस
पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, चार मोबाइल और 8 सिम कार्ड बरामद किया है. पकड़े गए तीनों अपराधियों को ओडिशा पुलिस ने कोर्ट में प्रस्तुत किया और ट्रांजिट रिमांड मिलने पर अपने साथ ले गई. साइबर थाना डीएसपी मंजरुल होदा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस ने तीनों अपराधियों को पकड़ा
साइबर थाना डीएसपी ने ओडिशा पुलिस द्वारा पकड़े गए साइबर अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ओडिशा थाना क्षेत्र के कालाहांडी के रहने वाले कारोबारी के खाते से अपराधियों ने 89 हजार रुपए उड़ा लिए थे. इसको लेकर ओडिशा में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी और इसी दौरान अपराधियों का लोकेशन जामताड़ा मिला. पुलिस की एक टीम ओडिशा से जामताड़ा पहुंची. इसके बाद झारखंड पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया गया और तीनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि जामताड़ा साइबर अपराध का गढ़ है. साइबर अपराध के कई मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस कई मामलों में कार्रवाई कर रही है. कई साइबर अपराधियों ने अकूत संपत्ति जमा कर ली है. सभी पर ईडी की नजर है और कई मामलों में संपत्ति जब्त भी हुई है. अपराधी विदेशों में भी ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.