झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा पुलिस के हत्थे चढ़े 3 साइबर अपराधी, 10 मोबाइल समेत 24 सिम बरामद - जामताड़ा पुलिस ने 24 सिम किया बरामद

जामताड़ा पुलिस ने छापेमारी अभियान के तहत 3 साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. वहीं, एक अपराधी भागने ने सफल रहा. पुलिस ने मौके से 10 मोबाइल और 24 सिम बरामद किया.

3 cyber criminals arrested
3 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2021, 8:14 AM IST

जामताड़ा: साइबर के गढ़ कर्माटाड़ थाना क्षेत्र के शिकरपोसनी गांव में साइबर के अड्डे पर साइबर थाना की पुलिस ने छापामारी की. जहां से तीन साइबर अपराधियों को रंगे हाथ अपराध करते हुए पकड़ने में सफलता हासिल की जबकि एक साइबर अपराधी भागने में सफल रहा. फरार अपराधी का नाम सिकंदर मंडल और सुभाष मंडल बताया गया है. जबकि पकड़े गए साइबर अपराधियों का नाम मनोज मंडल, जगन्नाथ मंडल और अशोक मंडल बताया गया है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में 25 साइबर अपराधी गिरफ्तार, सिर्फ देवघर से 16 पकड़े गए; फोन पर ओटीपी लेकर लोगों को लगाते थे चूना

3 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार

10 मोबाइल 24 सिम बरामद
साइबर थाना की पुलिस ने पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 10 मोबाइल और 24 सिम बरामद किया है. साहिबाबाद थाना पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना की पुलिस ने साइबर थाना में कांड संख्या 43/21 अंकित करते हुए भादवि की धारा 414/ 419 /420 /467 /468 /471 /120 बी और आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है. साइबर थाना की पुलिस लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर के अड्डे में छापामारी अभियान चला रही है ताकि लॉकडाउन में साइबर अपराधी इसका फायदा ना उठा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details