झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप - निगरानी

जामताड़ा में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में 27 नए मामले सामने आए हैं और अब जिले में कुल 54 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम इन मरीजों की देखरेख में लगी है. दूसरी जगहों से आने वाले लोगों पर खास निगरानी रखी जा रही है. उपायुक्त ने लोगों से कोविड गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है.

27 new cases of corona within 24 hours in jamtara, heath department alert
जामताड़ा: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले

By

Published : Apr 4, 2021, 1:11 PM IST

जामताड़ा:कोरोना संक्रमित मरीजों का लगातार इजाफा सूबे में देखने को मिल रहा है. मौजूदा स्थिति के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर 27 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और 54 एक्टिव मरीज हैं. इन सभी का इलाज स्वास्थ विभाग की टीम अपनी देखरेख में कर रही है.

ये भी पढ़ें-रांची: ऑटो एसोसिएशन के अध्यक्षों के साथ डीटीओ ने की बैठक, दिये कई दिश-निर्देश

देखें पूरी खबर

कोरोना संक्रमण का प्रभाव

जामताड़ा में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी तेजी से फैलने लगा है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम और जिला प्रशासन टीम की ओर से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. वैक्सीनेशन का दायरा भी बढ़ाया गया है. इसके अलावा दूसरे जिलों या दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और सीमा पर विशेष निगरानी है. लोगों का विशेष कैंप लगाकर कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-रांची: उपायुक्त ने कंटेनमेंट जोन का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश

चिकित्सा पदाधिकारी ने दी जानकारी

कोविड-19 अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दुर्गेश झा ने बताया कि वर्तमान में पहले की तुलना में कोरोना संक्रमण का प्रभाव काफी तेजी से फैल रहा है. इसमें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. उपायुक्त ने भी लोगों से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की. कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी से फैलता देख उन्होंने कोविड गाइडलाइन को पूरी तरह से पालन करने की अपील की है. जांच का दायरा बढाया गया है. उन्होंने लोगों से 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लेने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details