जामताड़ा:जामताड़ा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 2 लाख 60 हजार रुपए लूट लिए. विरोध करने पर अपराधियों ने संचालक को चाकू मार दिया. संचालक को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि संचालक की हालत खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें:कागज पर महिला को घोषित किया मृत, दफ्तरों में अधिकारियों से कह रही-'देखिये साहब मैं जिंदा हूं'
घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव के पास अपराधी घात लगाए बैठे थे. इसी दौरान पबिया एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक पवन मंडल काला झरिया स्थित एसबीआई से पैसा लेकर जा रहा था. रानीडीह गांव के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया और रुपए से भरा बैग मांगा. विरोध करने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और रुपए लूटकर फरार हो गए.
एक हफ्ते में लूट की दूसरी घटना
पिछले एक हफ्ते में एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से लूट की यह दूसरी घटना है. इससे पहले करमाटांड़ थाना क्षेत्र के कुर्ता गांव के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से बुधुडीह गांव के पास अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 2 लाख 33 हजार रुपए लूट लिए थे. लगातार हो रही लूट की घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि संचालक के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.