जामताड़ा: साइबर थाना की पुलिस और करमाटांड़ थाना की पुलिस ने अलग-अलग छापामारी अभियान चलाकर दो साइबर अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पांच मोबाइल बरामद किया है.
दो साइबर अपराधी गिरफ्तारजामताड़ा साइबर थाने की पुलिस और साइबर के गढ़ करमाटांड़ थाना क्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग छापामारी अभियान साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाया. साइबर थाने की पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर एक साइबर अपराधी रमेश मंडल को पकड़ा तो वहीं करमाटांड़ थाना की पुलिस ने दिलकश को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा है. दोनों साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 5 मोबाइल और कई सिम बरामद किए हैं.
मामला दर्जपकड़े गए दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा साइबर थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. अलग-अलग मामला दर्ज कर दोनों साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा के तहत जामताड़ा जेल भेज दिया है. इस बारे में साइबर थाने की पुलिस की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कर्माटांड की पुलिस और साइबर थाना की पुलिस ने अलग-अलग छापामारी की, जिसमें रमेश मंडल जोकि झुलुआ गांव का रहने वाला है, कांड संख्या 42/20 अंकित किया गया है और कर्माटांड थाने की पुलिस की तरफ से दिलकश को पकड़ा, जो बरियारपुर का रहने वाला है, के खिलाफ कांड संख्या 43/20 अंकित किया गया है. पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इंकार किया.
इसे भी पढ़ें-धनबादः सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में होगा कार्यक्रम, DC ने तैयारियों का किया निरीक्षण साइबर अपराधियों के खिलाफ जामताड़ा जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार छापामारी अभियान कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके साइबर अपराध पर लगाम नहीं लग पा रहा है.