झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

12th All India Railway Archery Championship: साउथ सेंट्रल रेलवे की टीम का दबदबा, जीता एक गोल्ड और दो कांस्य पदक - जामताड़ा में तीरंदाजी प्रतियोगिता

जामताड़ा में 12वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन हो गया. चितरंजन रेल इंजन कारखाना के तीरंदाजी प्रशिक्षण अकादमी द्वारा इसका आयोजन किया गया. 29 जनवरी से चल रही इस प्रतियोगिता में विभिन्न रेल जोन के कई खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई.

12th all india railway archery Championship concluded at Jamtara
जामताड़ा में 12वीं अखिल भारतीय तीरंदाजी रेलवे प्रतियोगिता

By

Published : Jan 31, 2023, 10:31 PM IST

देखें वीडियो

जामताड़ा: जिला में 12वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मंगलवार को इस टूर्नामेंट का समापन हो गया. चितरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के तीरंदाजी प्रशिक्षण अकादमी में तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. जिसमें रेलवे के विभिन्न जोन की महिला और पुरुष वर्ग में खिलाड़ियों ने भाग लिया.

29 से 31 जनवरी तक चले इस टूर्नामेंट में विभिन्न रेल जोन की महिला और पुरुष वर्ग में देशभर के प्रतिभावान तीरंदाजों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले तीरंदाजों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यहां मौजूद दर्शकों और खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया. इस चैंपियनशिप को देखने और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए रेलवे के विभिन्न अधिकारी समेत भारी संख्या में खेल प्रेमी भी मौजूद रहे.

चितरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) की तीरंदाजी प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित इस प्रतियोगिता में कार्मिक विभाग के कार्यालय अधीक्षक वाई. चरण रेड्डी ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. वहीं एस एंड टी विभाग के कर्मी सुनेंदु राय ने दो कांस्य मेडल हासिल किए. चरण रेड्डी ने टूर्नामेंट के रैंकिंग राउंड में गोल्ड मेडल जीता जबकि सुनेंदु राय ने रैंकिंग और एलिमिनेशन (ओलंपिक) राउंड में 2 कांस्य पदक जीते. इन दोनों ने साउथ सेंट्रल रेलवे तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व किया और इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए पदक हासिल किए.

विजय प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृतः जामताड़ा में चिरेका में आयोजित 12वीं अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी चैंपियनशिप मंगलवार को संपन्न हो गयी. इस प्रतियोगिता के समापन समारेह में चिरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष नमिता कश्यप मौजूद रहीं. इसके अलावा सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक/चिरेका सह संरक्षक भी मौजूद रहे. चिरेका द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप में विजयी प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरण किया गया. यहां बता दें कि चितरंजन रेल इंजन कारखाना यानी चिरेका के द्वारा हर साल अखिल भारतीय रेलवे तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. जिसमें काफी संख्या में रेलवे के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा आजमाते हैं और राष्ट्रीय पटल पर अपनी पहचान बनाने में भी कामयाब होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details