जामताड़ा: पुलिस जामताड़ा को साइबर अपराध मुक्त बनाने को लेकर इन दिनों साइबर क्लीन अभियान चला रही है. इसके तहत छापेमारी में पुलिस को मंगलवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने साइबर अड्डे पर छापेमारी कर करीब दर्जनभर साइबर अपराधियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस और जामताड़ा पुलिस बटालियन के जवानों ने संयुक्त छापेमारी अभियान चला कर 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी जामताड़ा के अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई है.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में साइबर अपराधियों के अड्डों पर पुलिस ने की छापेमारी, 10 गिरफ्तार
बारादाहा गांव से चार और कुरवा गांव से आठ साइबर अपराधी गिरफ्तारः पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर बारादाहा गांव से चार और कुरवा गांव से आठ साइबर अपराधियों को दबोचा है. पकड़े गए साइबर अपराधियों में साबा अंसारी, रजाउल अंसारी, सगीर अंसारी, मोहम्मद अहसान अंसारी, नुमान अंसारी, सहबाज अंसारी, साहेब अंसारी, अजहरुद्दीन अंसारी, अली अहमद, शफाज अंसारी, इनामुल अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी शामिल हैं. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 28 मोबाइल, 37 सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है.
गूगल में मोबाइल नंबर देकर और एनीडेक्स एप्लीकेशन के माध्यम से करते थे साइबर ठगीः पकड़े गए साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन पर एक अपना फर्जी नंबर डाल देते थे. लोगों द्वारा सहयोग के लिए कॉल करने पर प्रोसेस रिचार्ज के रूप में पांच या 10 रुपए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन डिपॉजिट कराने की सलाह देकर एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से डेबिट या क्रेडिट कार्ड का गोपनीय नंबर प्राप्त कर लेते थे. इसके बाद साइबर अपराधी लोगों से आसानी से ठगी कर लेते थे. वहीं दूसरी ओर टाटा कार्ड एप्लीकेशन से क्रेडिट कार्ड होल्डर का झांसा देकर क्रेडिट कार्ड का गोपनीय नंबर पता कर एनीडेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से खाता से पैसा उड़ा देते थे, जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी.
दूसरे राज्यों के कई लोगों को लगा चुके हैं चूनाः पकड़े गए साइबर अपराधियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश, ओडिशा सहित कई राज्यों के लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना चुके हैं. इन अपराधियों ने लाखों की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस साइबर अपराधियों का कॉल डिटेल खंगाल रही है और यह पता करने में जुट गई है कि अब तक अपराधियों ने कितने लोगों को चूना लगाया है.
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की थी कार्रवाईःइस संबंध में जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग साइबर अपराध के अड्डे पर छापेमारी की गई. जिसमें बारादाहा गांव से चार और कुरवा गांव से आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के पास से कई मोबाइल और कई फर्जी सिम बरामद किया है. एसपी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी गूगल सर्च इंजन पर अपना मोबाइल नंबर डाल कर और एनी डेस्क एप्लीकेशन के माध्यम से साइबर अपराध करते थे. एसपी ने बताया कि पुलिस पता लगा रही है कि अपराधियों ने अब तक कितने लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.
गिरफ्तार साइबर अपराधियों पर मामला दर्ज कर जेल भेजा गयाः फिलहाल पकड़े गए सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में कांड संख्या 33 /23 और 34/23 अंकित कर भादवि की धारा 414, 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी और 66 बीसीडी आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर साइबर अपराधियों को जामताड़ा जेल भेज दिया गया है.