जामताड़ा: प्रसिद्ध देवी चंचला मां का दसवां वार्षिक उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. तीन दिवसीय इस आयोजन में सोमवार को भव्य गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
जामताड़ा में मां चंचला देवी का दसवां वार्षिक महोत्सव, निकाली गयी शोभा यात्रा - Maa Chanchala Devi in Jamtara
जामताड़ा में मां चंचला देवी का दसवां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. 18 जनवरी तक शहर में इसको लेकर उत्साह का माहौल है. इससे पहले सोमवार जनवरी को गाजे बाजे के साथ मां चंचला देवी की शोभा यात्रा निकाली गयी थी.
इस वार्षिक महोत्सव को लेकर शहर में हर्ष उल्लास एवं भक्तिमय का वातावरण बना हुआ है. इसको लेकर मां शीतला देवी मंदिर को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया है. यहां तक कि पूरे शहर को आकर्षक विद्युत रोशनी से पाट दिया गया है, माता की प्रतिमा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसके अलावा चारों तरफ भगवा ध्वज से पाट दिया गया है. 15 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक 3 दिन तक महादेवी चंचला का वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा. जिसमें भजन कीर्तन के साथ साथ चंडी पाठ प्रतिदिन आयोजन किया जा रहा है.
निकाली गई शोभायात्राः सोमवार को जामताड़ा शहर में धूमधाम गाजे बाजे ढोल नगाड़े के साथ भव्य शोभा यात्रा जामताड़ा शहर में निकाली गई. जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल होकर मां के जयकारा लगाते हुए नजर आए. यहां ढोल नगाड़ों के बीच श्रद्धालु झूमते नाचते नजर आए. यह शोभा यात्रा मां चंचला देवी के मंदिर से निकलकर पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद पुन: चंचला देवी के मंदिर में आकर समाप्त हुआ. जहां पर मां देवी की पूजा अर्चना कर माथा टेककर आशीर्वाद लिया.
मां चंचला देवी जामताड़ा का प्रसिद्ध देवी मंदिर है. जहां दूरदराज से लोग मां चंचला देवी की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं. जिसका वार्षिक महोत्सव प्रत्येक साल जनवरी पौष माह समाप्त के बाद 3 दिन तक धूमधाम के साथ महोत्सव मनाया जाता है. बीते 2 साल करोना को लेकर उत्सव में काफी फीका रहा. लेकिन इस साल काफी धूमधाम के साथ महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहता है.