झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम समेत कई सामान बरामद

जामताड़ा में साइबर अपराधियों पर लगातार शिकंजे कसा जा रहा है. इसी कड़ी में साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के विभिन्न अड्डों पर छापामारी अभियान चलाया, जिसमें कुल 10 साइबर अपराधी को पकड़ा गया.

10-cyber-criminals-arrested-in-jamtara
10 साइबर अपराधी गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2021, 4:02 PM IST

जामताड़ाः जिला की साइबर थाना की पुलिस ने कोरोना संक्रमण काल के बीच साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसको लेकर पुलिस ने खिलाफ छापामारी अभियान चलाकर कुल 10 साइबर अपराधी को पकड़ा. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल, मोटरसाइकिल और नकद बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- देवघर में 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को सरगना की तलाश


10 साइबर अपराधी को पकड़ने में पुलिस रही सफल
कोरोना संक्रमण काल में साइबर थाना की पुलिस साइबर अपराधी के खिलाफ लगातार मुहिम चलाकर छापामारी अभियान चला रही है. इसी के तहत करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न साइबर अपराधियों के अड्डे पर साइबर थाना की पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. जहां से कुल 10 साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की.

34500 नकद सहित 18 मोबाइल, 24 सिम और चार बाइक बरामद
पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने छापामारी के क्रम में कुल अट्ठारह मोबाइल सेट, 24 सिम कार्ड, 4 मोटरसाइकिल, एक एटीएम और 34500 नकद बरामद किया है.

फर्जी बैंक अधिकारी बन कर रहे थे साइबर अपराध
साइबर अपराधियों के बारे में बताया जाता है कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन का फायदा उठाकर फर्जी बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई कर छापामारी की, जहां से यह सभी पकड़े गए.

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा से लिया साइबर फ्रॉड का प्रशिक्षण, दिल्ली में ठगी करने पर पकड़ा गया गैंग


एसपी ने दी जानकारी
जिला के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा ने साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापेमारी की गई. जहां से पकड़े गए सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे. सभी साइबर अपराधियों के खिलाफ साइबर थाना में मामला दर्ज करते हुए, साइबर थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जामताड़ा मंडल कारा न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details