झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में क्वॉरेंटाइन सेंटर से युवक फरार, चाय पीने का बहाना बनाकर भागा - Youth escaped from Quarantine Center at Chauparan in Hazaribag

हजारीबाग जिले में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से एक युवक फरार हो गया. युवक दिल्ली से लौटा था.

Youth escaped from Quarantine Center in Hazaribag
हजारीबाग में क्वॉरेंटाइन सेंटर से युवक फरार

By

Published : Jul 2, 2020, 4:03 PM IST

हजारीबाग: जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौपारण में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से रेड जोन दिल्ली से आया रामपुर का सुरेश साव फरार हो गया. अब तक उसका कोई अता पता नहीं लग सका है. युवक ने अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है. इस संबंध में डॉ. धीरज कुमार ने बताया कि वह सुबह में अस्पताल में आया था. उसकी स्क्रीनिंग जांच की गई. इसके बाद उसके स्वाब जांच के लिए अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुकने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें: रांचीः कोल माइंस की नीलामी को लेकर हड़ताल जारी, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग


वहां थोड़ी देर रहकर तैनात सुरक्षाकर्मियों को झांसा देते हुए चाय पीने का बहाना बनाकर भाग निकला. डॉ. धीरज ने बताया कि वह दिल्ली के रेड जोन इलाके से आया हुआ था. उसकी स्तिथि भी काफी अच्छी नहीं लग रही थी, इसलिए उसकी स्वाब जांच करनी जरूरी थी. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी पंचायत के मुखिया वीणा देवी को भी दे दी गई है और थाने में लिखकर देने वाले हैं. इससे उसपर कारवाई हो सके.

1 जुलाई को मिले थे पांच कोरोना पॉजिटिव

हजारीबाग जिले में 1 जुलाई को 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हजारीबाग के बरही प्रखंड में रविवार को एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया था. वहीं, 26 जून को हजारीबाग में पांच कोरोना वायरस के मरीज मिले थे. विष्णुगढ़ प्रखंड के एक ही गांव में 5 युवकों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. यह सभी युवक उत्तर प्रदेश से हजारीबाग लौटे थे. वहीं, 25 जून को पुलिस कस्टडी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसी दिन 4 और नए मामले सामने आए थे. चारों दिल्ली और मुंबई से लौटे थे. वहीं, 23 जून को तीन लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं, 22 जून को चार कोरोना के मामले सामने आए थे. हजारीबाग में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की 18 जून को मौत हो गई थी. अब तक हजारीबाग जिले में 197 कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान हुई है. जिसमें 168 स्वस्थ होकर अपने घर भी लौट चुके हैं और 3 लोगों की मौत हुई है. अभी जिले में 26 एक्टिव केस हैं. इसमें से दो का इलाज रिम्स में चल रहा है. वहीं, 24 का इलाज हजारीबाग में चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details