हजारीबाग: जिले में एक परिवार का दुर्गा पूजा की खुशी मातम में बदल गई. दारु थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज कुमार ठाकुर मूर्ति विसर्जन करने गया था, उसी के दौरान वह मूर्ति के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है.
दारू में दुर्गा पूजा काफी उल्लास के साथ मनाया जाता है. बीते दिन पूरा गांव मूर्ति विसर्जन के लिए स्थानीय रेहवा अहरा गया था, लेकिन मूर्ति विसर्जन के दौरान मूर्ति के नीचे ही मनोज कुमार ठाकुर दब गया. ग्रामीणों और उनके परिजनों ने उन्हें मौके पर नहीं देखा तो छानबीन शुरु की. स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने के लिए जब तालाब में डूबकी लगाई तो उसका शव बरामद हुआ.