झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: तालाब में डूबने से युवक की मौत, खोजबीन जारी - हजारीबाग में तालाब में डूबने से युवक की मौत

हजारीबाग के बरसोत गांव में नहाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गई. फिलहाल, युवक का शव तालाब से नहीं निकाला जा सका है. थाना प्रभारी ने बताया कि चौपारण से विशेष गोताखोर का एक दल मंगवाया जा रहा है. जो युवक की खोजबीन करेगा.

Youth died due to drowning in pond in hazaribag
Youth died due to drowning in pond in hazaribag

By

Published : Aug 16, 2020, 9:24 PM IST

हजारीबाग: जिले के बरही थाना अंतर्गत बरसोत गांव स्थित पृथ्वी सागर तालाब में नहाने के क्रम में एक युवक की मौत हो गयी. युवक का नाम मुकेश सिंह है. जो बरसोत गांव का निवासी था. गांव के युवको ने तालाब में उतर कर युवक की काफी खोजबीन की, लेकिन युवक का घटना के शव 4 घंटे बाद भी नहीं मिला है. इधर युवक की मौत को बाद पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है.

पढ़ें :वैष्णो देवी यात्रा रविवार से, अब सिर्फ दो हजार यात्री प्रतिदिन होंगे शामिल

मामले की जानकारी देते हुए मुखिया प्रतिनिधि विष्णुधारी महतो ने बताया कि तालाब में डूबने वाला युवक गांव का ही रहने वाला था. जिसका नाम मुकेश सिंह है. जो नहाने के क्रम में तालाब के गहरे पानी में डूब गया. आसपास के ग्रामीणों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी गई है, सूचना मिलने बाद बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम कुमार तिवारी भी पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि चौपारण से भी विशेष गोताखोर का एक दल मंगवाया जा रहा है. जो युवक की खोजबीन करेगा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details