हजारीबाग:जिला में नशे में धुत युवक की मौत जलकर हो गई. उसे गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में लाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
युवक की जलकर मौत
शहर के सदर थाना क्षेत्र के कुंहार टोली पारनाला निवासी 30 वर्षीय युवक की मौत जलने से हो गई. घटना के बारे में जानकारी मिल रही है कि मृतक नशे की हालत में था और बुरी तरह जल गया. आनन-फानन में उसके परिजन उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज लाए. जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
नशे में धुत युवक आग में जला, इलाज के दौरान मौत - हजारीबाग में युवक की मौत
हजारीबाग जिला के सदर थाना क्षेत्र के कुंहार टोली में नशे में धुत युवक आग में जल गया. जिसे गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन में मजदूरों के लिए वरदान साबित हुआ मनरेगा, अनलॉक में फिर वापस लौट रहे मजदूर
मामले की हो रही जांच
घटना के पीछे की वजह क्या है इसका जांच की जा रही है. यह भी आशंका लगाई जा रही है कि उसने आत्मदाह कर लिया हो या फिर नशे की स्थिति में होने के कारण जलती लकड़ी पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां मौत हुई है वहां किरोसिन तेल का डब्बा भी पाया गया है. ऐसे में पुलिस अब मामले को लेकर तफ्तीश तेज कर दी है. मृतक राकेश राम चंदर राम का पुत्र है और इनके दो बेटे हैं. घटना के बाद पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए कार्रवाई तेज कर दी है.