झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः बदमाही नदी में डूब गया घर का चिराग, 24 घंटे बाद मिला युवक का शव - बदमाही नदी में युवक डूबा

बड़कागांव से बहने वाली बदमाही नदी में रविवार को एक ग्रामीण का 20 वर्षीय बेटा विकास दांगी डूब गया. गोताखोरों को 24 घंटे बाद सोमवार को सुबह करीब दस बजे उसका शव मिला.

young man drowned in badamahi river
हजारीबाग के बदमाही नदी में युवक डूबा

By

Published : Sep 14, 2020, 12:34 PM IST

बड़कागांव, हजारीबागः बड़कागांव थाना क्षेत्र के बादम गांव निवासी चंद्रिका महतो का 20 वर्षीय बेटा विकास दांगी पचबहनी के निकट सकनदहा दह में नहाने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में जाने से युवक डूब गया. गोताखोरों को हादसे के 24 घंटे बाद युवक का शव मिला. हादसा 13 सितंबर को रविवार सुबह हुआ था.

ये भी पढ़ें-वामदल कोल इंडिया बोर्ड के वैकल्पिक प्रस्ताव का करेंगे विरोध, 14 अक्टूबर को राजभवन के सामने होगा धरना-प्रदर्शन

नहाने गया था युवक

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक गांव के अपने दो दोस्तों के साथ बदमाही नदी के दह में नहाने गया था. नहाने के लिए वह दह में कूदा था पर बाहर नहीं आया. वह वहीं डूब गया. उससे डूबता भांपकर उसके दोस्तों ने शोर मचाया तो वहां भीड़ जुट गई. इसके बाद दिनभर ग्रामीण युवक को दह में तलाशते रहे पर उसका पता नहीं चला. इस पर इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को दी गई. प्रशासन की मदद से सोमवार को दूसरे दिन सुबह गोताखोरों से युवक की तलाश कराई गई. इस दौरान लगभग 24 घंटे बाद करीब 10 बजे उसका शव मिला.

इकलौता बेटा था युवक

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है. हादसे के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.बताया जा रहा है कि विकास अपने पिता का इकलौता पुत्र था, जो रांची में बीएससी में पढ़ता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details