झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः मवेशी ढूंढ़ने निकले युवक की वज्रपात से मौत, प्रशासन की टीम ने किया मुआयना

हजारीबाग जिले के चौपारण पंचायत ताजपुर के ग्राम बुकाड़ में सोमवार शाम को मवेशी ढूंढ़ने निकले युवक की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Young man died in lightning in hazaribag
चौपारण पंचायत ताजपुर के ग्राम बुकाड़ में युवक की वज्रपात में मौत हो गई

By

Published : Oct 7, 2020, 3:17 AM IST

हजारीबागः जिले के चौपारण पंचायत ताजपुर के ग्राम बुकाड़ में सोमवार शाम को वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बुकाड़ के ही निवासी के गणेश यादव के 25 वर्षीय बेटे सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है.

पंचायत के मुखिया मो. शौकत खान उर्फ भट्टू खान ने बताया कि युवक जंगल में चर रहे अपनी मवेशी को ढूंढ़ने के लिए घर से निकला था. इस बीच तेज बारिश होने लगी और वह युवक महुआ पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इस दौरान हुए वज्रपात की चपेट में वह आ गया. हादसे में सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर प्रखंड प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ मंगलवार को गांव पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद, घर पर छिपाकर रखा गया था जिलेटिन

मदद की लगाई गुहार

इधर परिजनों ने मुखिया के माध्यम से आपदा प्रबंधन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन से आर्थिक मदद कराने की मांग की है. मुखिया ने दुःख व्यक्त करते हुए परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. जानकारी हो कि आपदा प्रबंधन प्रभाग, झारखण्ड द्वारा भी चौपारण के ताजपुर के अक्षांश 24.4, देशान्तर 85.26 व रेडियस 10 किमी तक वज्रपात होने के चेतावनी दी थी और लोगों को सुरक्षित स्थानों में शरण लेने की सलाह दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details