हजारीबागः जिले के चौपारण पंचायत ताजपुर के ग्राम बुकाड़ में सोमवार शाम को वज्रपात की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान बुकाड़ के ही निवासी के गणेश यादव के 25 वर्षीय बेटे सुरेंद्र यादव के रूप में की गई है.
पंचायत के मुखिया मो. शौकत खान उर्फ भट्टू खान ने बताया कि युवक जंगल में चर रहे अपनी मवेशी को ढूंढ़ने के लिए घर से निकला था. इस बीच तेज बारिश होने लगी और वह युवक महुआ पेड़ के नीचे खड़ा हो गया. इस दौरान हुए वज्रपात की चपेट में वह आ गया. हादसे में सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर प्रखंड प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ मंगलवार को गांव पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है.