झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग: सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, 1 घायल - road accident in hazaribag

हजारीबाग के बड़कागांव-उड़ीमारी मार्ग के पसरिया घाटी में सड़क दुर्घटना में आमिर रजा नामक युवक की मौत हो गई, जबकि युवक की पत्नी गंभीर रूप से घायल है. इलाज के लिए युवक की पत्नी को रांची रेफर कर दिया गया है.

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

By

Published : Sep 23, 2020, 7:46 PM IST

हजारीबाग: जिले में इन दिनों सड़क दुर्घटना के मामलों में इजाफा हो गया है. ताजा मामला जिले के बड़कागांव का है, जहां सड़क दुर्घटना में चट्टी मुस्लिम मोहल्ला के निवासी अमीर राज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:लोकसभा में सांसद संजय सेठ की मांग, रांची-सिल्ली एनएच का जल्द हो निर्माण

कैसे हुई घटना

जानकारी अनुसार आमिर रजा अपनी पत्नी सानिया परवीन के साथ अपने ससुराल बरियातू से घर के लिए लौट रहा था. इसी बीच बड़कागांव-उरीमारी मार्ग के पसरिया घाटी के पास तेजी से आ रहे एक वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही मोहम्मद आमिर रजा का मौत हो गई. दुर्घटना में उसकी पत्नी सानिया प्रवीण को भी चोट लगी और वह बेहोश हो गईं. घायल महिला को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details