हजारीबाग: जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक लोसिंगना थाना अंतर्गत कोलघटी का रहने वाला था. पुलिस ने युवक का शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लेकिन इस घटना के पीछे परिजनों ने जो जानकारी दी है वह चौंकाने वाली है.
अवैध संबंधों के बाद महिला ने शादीशुदा युवक को किया ब्लैक मेल, तंग आकर लड़के ने कर ली आत्महत्या - हजारीबाग न्यूज
हजारीबाग के कोलघटी में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई का आरोप है कि उसके एक महिला के साथ संबंध थे जिसे लेकर वह हमेशा उसे ब्लैकमेल करती थी. जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली.
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि मुकेश कुमार झा का किसी अन्य महिला के साथ संबंध था. वह महिला लगातार उसे धमकी देती थी और पैसे की मांग करती थी. पैसा नहीं देने पर पुलिस या फिर परिवार वालों को बताने की धमकी देती थी. ऐसे में मुकेश कुमार झा उसे हमेशा पैसा दिया करता था. लेकिन पिछले दिनों महिला ने जब पैसे के लिए दबाव बनाया तो मुकेश ने आत्महत्या कर ली.
मृतक के भाई ने यह भी जानकारी दी कि यह मामला एक बार थाना में भी गया था, लेकिन समझौता कर लिया गया था. मृतक के भाई का कहना है कि शादी शुदा होने के कारण वह महिला की धमकियों से काफी परेशान था.