हजारीबाग: पूरे विश्व में वर्ल्ड पोस्टल वीक मनाया जा रहा है. इस दौरान हजारीबाग में भी पोस्टल विभाग की ओर से 1 सप्ताह अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के तहत भारतीय डाक द्वारा दिया जा रहे उन सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी जा रही है.
साथ ही साथ डाक हमारे जीवन में कितना महत्व रखता है इसकी भी जानकारी पदाधिकारियों द्वारा आम जनता को दिया जा रहा है.
पूरे विश्व में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया गया. इसके साथ ही डाक सप्ताह की शुरुआत हुई. 1 सप्ताह तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसके तहत हजारीबाग मंडल में भी कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें 10 अक्टूबर को बैंकिंग दिवस , 12 अक्टूबर डाक जीवन बीमा दिवस,13 अक्टूबर फिलेटली दिवस, 14 अक्टूबर व्यवसाई विकास दिवस और 15 अक्टूबर को मेल डे के रूप में मनाया जाता है.