हजारीबाग: जिला स्कूल में झारखंड अधिविध परिषद रांची के तत्वधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर किया गया, जिसमें जिले के सभी वैसे स्कूल, जहां सेंटर पड़ते हैं, उनके प्रधानाचार्य ने हिस्सा लिया.
कोविड काल में पहली बार मैट्रिक और इंटर की परीक्षा होने जा रही है. इसे लेकर व्यापक तैयारी काउंसिल के ओर से कि जा रही है. इसके मद्देनजर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हजारीबाग जिला स्कूल में किया गया, जिसमें जैक अध्यक्ष समेत कई आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में बताया गया कि आने वाले समय में परीक्षा में क्या-क्या एहतियात कोरोना को लेकर बरतना है, साथ ही साथ परीक्षा में किस तरह के सवाल आएंगे, उसके बारे में भी जानकारी दी गई. आने वाले समय में परीक्षा में लघु उत्तर सवाल अधिक पूछे जाएगें. इसके अलावा वैकल्पिक सवाल की संख्या पिछले साल से अधिक रहेगी. प्रयोगात्मक परीक्षा का नंबर भी कम रहेगा. वहीं इस बात की भी जानकारी दी गई कि इस बार 40% सिलेबस कट ऑफ किया गया है. काउंसिल किस तरह का सवाल परीक्षा में करेगा इसे लेकर सैंपल पेपर भी बनाया जाएगा, जो काउंसिल के साइट पर अपलोड रहेगा.
इसे भी पढे़ं: बरकट्ठा बीजेपी में 'रार', संगठन में मनोनयन पर पूर्व विधायक का संग्राम का ऐलान