हजारीबाग: जिला में आधार सेवा के लिए प्रज्ञा केंद्र संचालकों के बीच कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसे लेकर हजारीबाग के पुराने सूचना भवन में प्रज्ञा केंद्र संचालकों की भीड़ लगी रही. राज्य एवं जिला टीम के अधिकारियों की ओर से आधार सेवा से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जहां आधार की परेशानियों के मद्देनजर झारखंड सरकार के सामान्य सेवा केंद्र (झारखंड सीएससी) के साथ वार्ता कर राज्य के सभी पंचायत भवनों में आधार की सेवा आरंभ करने का निर्णय लिया गया.
हजारीबाग में प्रज्ञा केंद्र संचालकों के लिए कार्यशाला का आयोजन, मार्केटिंग करते दिखे अधिकारी - Hazaribag news in Hindi
हजारीबाग में प्रज्ञा केंद्र संचालकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां आधार सेवा और विभिन्न सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ कार्यशाला के अधिकारी ऑनलाइन मार्केटिंग करते दिखे. उन्होंने प्रज्ञा केंद्र संचालकों पर ई-स्टोर से 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन लेने का दबाव बनाया.
इसे भी पढ़ें:एक सर्टिफिकेट पर काम कर रहे थे दो डॉक्टर, खुलासा होने पर जांच में जुटा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज
इस कार्यशाला में पंचायत भवनों में स्थापित प्रज्ञा केंद्र संचालकों की ओर से आधार सेवा के लिए सभी प्रकार की कागजात प्रक्रिया पूरी की जा रही है. कार्यशाला में विभिन्न सेवाओं की जानकारी देने के अलावा यह भी फरमान जारी किया गया कि प्रत्येक संचालकों को ई-स्टोर से 10 हजार रुपये का मोबाइल फोन लेना होगा. इस पर ट्रेनिंग देने वाले पदाधिकारी गोल मटोल जवाब देते नजर आए.
प्रज्ञा केंद्र संचालकों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में ई-स्टोर बेहद कारगर साबित हो रहा है. जहां फ्लिपकार्ट और अमेजन नहीं पहुंच पा रहे हैं वहां हम लोग पहुंच रहे हैं. संचालक ने कहा कि यह सेवा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. जिसके जरिए कई तरह की सुविधा ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच रही है. लेकिन अब हमें 10 हजार रुपए का मोबाइल या फिर अन्य सामान लेने की बात कही जा रही है. अगर मुझे जरूरत नहीं है तो मैं नहीं लूंगा. कार्यशाला के दौरान मार्केटिंग करना कहीं ना कहीं कुछ और इशारा कर रहा है. कार्यशाला को पारदर्शी बनाने की जरूरत है.