हजारीबाग: बरही प्रखंड परिसर स्थित सिंगल विंडो सेंटर में कृषि विभाग एवं आत्मा द्वारा बुधवार को रबी फसल पर बल देने को लेकर किसानों के बीच प्रखंडस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने की जबकि संचालन बीएओ आजाद सिंह ने किया.
इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को रबी मौसम के अंतर्गत लगने वाले रबी फसल गेहूं, चना, मसूर, सरसों, राई, मटर आदि फसल की तैयारी एवं देखरेख के साथ कीट, व्याधि रोग से बचाव के साथ बीज उपचार, मिट्टी जांच के विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई.
वहीं प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि निधि योजना के तहत लाभुकों को केसीसी के लिए प्रोत्साहित करना एवं कृषि विभाग एवं आत्मा की ओर से दिए गए प्रत्यक्षण का सही तरीके से लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करना आदि विषय पर चर्चा की गई.