हजारीबाग: शहर की झील एक पहचान है. कोई भी व्यक्ति अगर हजारीबाग पहुंचता है तो एक बार झील देखने जरूर पहुंचता है, जहां श्रृंखलाबद्ध चार झील आकर्षण का केंद्र है, लेकिन विकास के नाम पर झील का एक हिस्सा मिट्टी से इन दिनों भरा जा रहा था, जिसका प्रकृति प्रेमियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही कई लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया. हजारीबाग सदर विधायक और समाज के लोगों के प्रयास से काम को बंद कराया गया.
इसे भी पढे़ं: हजारीबागः बगैर मास्क बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, SP ने दिए सख्त निर्देश
विकास के नाम पर पीएचडी विभाग के ओर से झील के एक भाग को मिट्टी से भरा जा रहा था. यह खबर हजारीबाग में आग कि तरह फैल गई, जिसके बाद से प्रकृति प्रेमियों ने विरोध करना शुरू कर दिया. कई प्रकृति प्रेमी और समाजसेवी झिल परिसर पर पहुंच गए और मिट्टी भरने के काम को रोकवा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही हजारीबाग के सदर विधायक मनीष जायसवाल भी झील परिसर पहुंचे और संवेदक के मुंशी को फटकार लगाते हुए संवेदक से बात कराने को कहा. उसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि अविलंब इसे रोका जाए, जिसके बाद काम बंद करवा दिया गया.