हजारीबाग: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौर में जहां पार्टियां अपनी ओर से पूरे जोर-सोर से तैयारी कर रही है, वहीं प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी कमर कस ली है. इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस विधानसभा चुनाव में कई नए कदम उठाए हैं जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, जिला प्रशासन ने इस विधानसभा चुनाव महिलाओं को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए निर्वाचन के सफल संचालन के लिए बूथ एप की बेहतर ट्रेनिंग दी है.
लोकतंत्र को मिलेगी मजबूती
हजारीबाग डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने हजारीबाग के सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं की चुनाव में भागीदारी तय की है. हजारीबाग के 482 बूथ में महिला शिक्षक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी. इन महिला शिक्षिकाओं को पोलिंग बूथ पर बूथ ऐप के जरिए पर्ची को स्कैन करना है और वोटिंग के समय बूथ को व्यवस्थित करना है ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. इस बाबत महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी गई है. प्रशासन के इस पहल से महिलाओं में काफी खुशी है तो वहीं प्रशासन के इस पहल से लोकतंत्र को और मजबूती मिली है.