झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आधी आबादी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, पोलिंग बूथ पर निभाएंगी ये भूमिका - हजारीबाग डीसी भुवनेश प्रताप सिंह

हजारीबाग जिला प्रशासन ने लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में आधी आबादी की जिम्मेदारी तय करते हुए एक अनूठी पहल शुरू की है. दरअसल, जिले के सभी 482 पोलिंग बूथ में ट्रेंड महिलाएं बूथ ऐप के जरिए पर्ची को स्कैन और वोटिंग के समय बूथ को व्यवस्थित करेन का काम करेंगी ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.

Women will work through the booth app in hazaribag during jharkhand assembly election 2019,jharkhand assembly election 2019, jharkhand assembly election, jharkhand mahasamar
ट्रेनिंग लेती महिलाएं

By

Published : Dec 8, 2019, 12:44 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में विधानसभा चुनाव के दौर में जहां पार्टियां अपनी ओर से पूरे जोर-सोर से तैयारी कर रही है, वहीं प्रशासन ने भी चुनाव की तैयारियों को लेकर अपनी कमर कस ली है. इन्हीं तैयारियों के मद्देनजर जिला प्रशासन ने इस विधानसभा चुनाव में कई नए कदम उठाए हैं जो पूरे राज्य में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, जिला प्रशासन ने इस विधानसभा चुनाव महिलाओं को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए निर्वाचन के सफल संचालन के लिए बूथ एप की बेहतर ट्रेनिंग दी है.

देखें पूरी खबर


लोकतंत्र को मिलेगी मजबूती
हजारीबाग डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने हजारीबाग के सरकारी स्कूल की शिक्षिकाओं की चुनाव में भागीदारी तय की है. हजारीबाग के 482 बूथ में महिला शिक्षक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगी. इन महिला शिक्षिकाओं को पोलिंग बूथ पर बूथ ऐप के जरिए पर्ची को स्कैन करना है और वोटिंग के समय बूथ को व्यवस्थित करना है ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. इस बाबत महिलाओं को ट्रेनिंग भी दी गई है. प्रशासन के इस पहल से महिलाओं में काफी खुशी है तो वहीं प्रशासन के इस पहल से लोकतंत्र को और मजबूती मिली है.

ये भी पढ़ें: राजमहल जेवीएम प्रत्याशी ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, कहा- बीजेपी ने 5 सालों में जनता को ठगा


उत्साहित हैं महिलाएं
हजारीबाग एसडीओ मेघा भरद्वाज का कहना है कि सबसे खास बात यह है कि जिन महिलाओं को ट्रेनिंग दी गई वे सभी महिला अपनी सेवा देने के लिए तैयार हैं. महिलाओं का कहना है कि वे भी किसी से कम नहीं है, इसलिए मतदान कर्मी के रूप में लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में अपनी भागीदारी निभाने को लेकर वे उत्साहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details