हजारीबाग: रामनवमी की धूम पूरे देश में सर चढ़कर बोल रहा है. हजारीबाग में रामनवमी 3 दिनों तक मनाया जाता है, इस अवसर पर नवमी से लेकर एकादशी तक सड़कों पर जुलूस निकाला जाता है. शहर का माहौल पूरा भक्तिमय हो जाता है.
हजारीबाग में रामनवमी की धूम, महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
हजारीबाग में रामनवमी के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जुलूस यात्रा निकाली, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. अग्रवाल समाज और हजारीबाग तेली समाज की महिलाओं ने विभिन्न मार्गों से जुलूस निकालकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म उत्सव पर एक दूसरे को बधाईयां दी.
रामनवमी के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जुलूस यात्रा निकाली, जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. महिलाओं ने इस बार ध्वज पताका पकड़कर पूरे शहर का भ्रमण किया और आपसी एकता का परिचय दिया.
अग्रवाल समाज और हजारीबाग तेली समाज की महिलाओं ने विभिन्न मार्गों से जुलूस निकालकर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्म उत्सव पर एक दूसरे को बधाईयां दी. हजारीबाग में इस बार के जुलूस का नजारा पिछले साल के जुलूस से ज्यादा बेहतर नजर आ रहा था. पूरे शहर वीर हनुमान के घोष से गूंज से गुंजायमान हो गया.