हजारीबागःजिले में केरोसिन विस्फोट होने की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. एकबार फिर मुफस्सिल थाना के हुटवा पंचायत के तरवा गांव में लालटेन चलाने के दौरान केरोसिन में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिनका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में चल रहा है.
हजारीबाग में फिर हुआ केरोसिन विस्फोट, महिला झुलसी, एचएमसीएच में चल रहा इलाज
हजारीबाग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरवा गांव में लालटेन जलाने के दौरान केरोसिन में विस्फोट हुआ. इस विस्फोट में एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. जिसका इलाज हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि केरोसिन का उपयोग अभी नहीं करें.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुटवा पंचायत के तरवा गांव की रहने वाली मैनवा देवी केरोसिन विस्फोट में झुलस गई है. घटना के बाद घायल महिला के परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया. घायल महिला के परिजन ने बताया कि गांव में बिजली गुल हो गई थी. इससे लालटेन जलाने के लिए माचिस जलाई, वैसे ही लालटेन में विस्फोट हुआ. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि केरोसिन का उपयोग अभी नहीं करें. विस्फोट की घटना को देखते हुए पूरे जिले से केरोसिन का सैंपल लेकर जांच किया जा रहा है.
बता दें कि इस घटना से पहले भी केरोसिन विस्फोट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. केरोसिन विस्फोट होने से अब तक एक दर्जन से अधिक लोग घायल और 5 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घटना को लेकर जांच टीम गठित की गई है, जो जांच कर रही है.