हजारीबागः जिला के बड़कागांव प्रखंड के डाडीकला थाना क्षेत्र में तेल मिल दुकान में गर्दन कट जाने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तेल मिल दुकान में महिला की गर्दन कटने से मौत - हजारीबाग में महिला की मौत
हजारीबाग में तेल पेरने वाली मशीन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें-सड़क हादसा रोकने में झारखंड के दो जिले टॉप 5 में शामिल, राज्य में 5217 हादसों में 3801 ने गवाईं जान
40 वर्षीय महिला की मौत
यशोदा देवी बड़कागांव के टंडवा रोड स्थित सूर्य मंदिर पुल के निकट गोरा महतो के मील दुकान में सरसो पेराने के लिए आई थी. तेल निकालने के दौरान अचानक महिला मशीन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी गर्दन कट गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर बड़कागांव के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.