हजारीबाग: जिले में ठगी का एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है. एक महिला ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस (SBI Life Insurance) के नाम पर लगभग 80 लाख रुपया लोगों से ठग लिया और फरार हो गई. महिला के फरार होने के बाद लोगों को मामले की जानकारी मिली. वहीं घटना के बाद महिला के पास पैसा जमा कराने वाले लोग सदमे में हैं.
इसे भी पढे़ं: हजारीबाग में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी, प्राथमिकी दर्ज
हजारीबाग एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर लगभग 80 लाख रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है. कहकशा निषाद नाम की एक महिला ने एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से चेक से पैसा लिया. महिला ने लोगों से कुछ पैसा इंश्योरेंस के नाम पर लिया गया और कुछ पैसा सेल्फ चेक के रूप में लिया. उसके बाद महिला ने सेल्फ चेक को कैश करा लिया और किसी दूसरे पॉलिसी में पैसा अपने नाम से जमा करा दिया. मामले की सूचना मिलते ही लोगों ने हजारीबाग सदर थाना में मामला दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.