हजारीबाग: जिले के चौपारण प्रखंड के बसरिया गांव में बीते 23 जुलाई को दो पक्षों में हुई झड़प में रोहित की मौत हो गई थी. जिसमें चौपारण पुलीस ने गुरुवार को महिला आरोपी रेखा देवी, पति सहदेव पासवान को इटखोरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. महिला आरोपी को जेल भेजने के पहले कोरोना जांच की प्रक्रिया की जा रही है, जांच पूरा होते ही जेल भेज दिया जाएगा.
जानकारी के अनुसार मामले के अन्य आरोपी सहदेव पासवान के बेटे सोनू पासवान और उदय पासवान को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है. इस संबंध में केस के अनुसंधानकर्ता एएसआई रमेश भगत ने बताया कि मृतक रोहित राणा के पिता सहदेव राणा के आवेदन पर थाना कांड संख्या 249/20 में धारा 147, 148, 341, 323, 504, 302 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. जिसमें जगरनाथ पासवान, उदय पासवान और सोनू पासवान, रेखा देवी और उदय पासवान की पत्नी नामजद अभियुक्त बनाए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस कांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.