हजारीबाग: सदर थाना अंतर्गत मल्हार टोली में गैस रिसाव के कारण 25 से 30 लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती हो गए है. वहीं, एक महिला कंचन देवी की मौत हो गई. रेस्क्यू में लगे 2 पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ सदर कमल किशोर और सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार भी अस्पताल में भर्ती किए गए. इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.
गैस रिसाव के दौरान एक महिला की मौत गैस रिसाव के कारण 200-300 घरों को कराया गया खाली
हजारीबाग के मल्हार टोली में आइसक्रीम बनाने का फैक्ट्री है. जिसमें देर शाम गैस का रिसाव होना शुरू हो गया. जानकारी के अनुसार अमोनिया गैस के रिसाव के कारण यह घटना घटी है. गैस के रिसाव के कारण पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और आनन-फानन में लगभग 200 से 300 घरों को खाली कराया गया.
रेस्क्यू में SDPO और सदर थाना प्रभारी भी प्रभावित
स्थिति की नजाकत को देखते हुए आला पदाधिकारी उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और विस्तृत जानकारी लिया. साथ ही साथ रिसक्यू पूरे शक्ति के साथ चलाई गई. प्रशासन के मुस्तैदी के कारण बड़ी घटना घटने से बच गई. इस रेस्क्यू में हजारीबाग के सदर एसडीपीओ कमल किशोर और सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार भी प्रभावित हो गए .जिसके बाद उन्हें हजारीबाग के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज शुरू कराया गया.
लगाया गया आपातकालीन कैंप
गैस रिसाव के प्रभाव से बचने के लिए जिला प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को खाली कराया और हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड स्टेडियम में आपातकालीन कैंप लगाया गया. जिसमें प्रभावित लोगों की रहने की व्यवस्था की गई. जिला प्रशासन ने आम लोगों से अपील भी किया कि प्रभावित क्षेत्र में ना रहे हैं और जो प्रशासन के द्वारा कैंप की व्यवस्था की गई है, वहां रात बिताए. हजारीबाग के उपयुक्त विजया जाधव ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि प्रशासन पूरे मुस्तैदी के साथ बचाव कार्य में लगी हुई है. प्रभावित क्षेत्र को खाली करा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:-हजारीबाग: बर्फ फैक्ट्री से गैस रिसाव, 12 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती
कैंप में प्रभावित व्यक्ति ने जानकारी दिया कि शाम के समय अचानक से दम घुटने लगा और आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मोहल्ला को खाली करने की बात कही. प्रशासन ने भी लोगों को घर खाली करने की अपील की. इसके बाद हम लोग घर खाली कर कैंप में रह रहे हैं. उनका कहना है कि विगत काफी दिनों से आइसक्रीम फैक्ट्री चल रही है. लेकिन इस तरह की घटना पहली बार हुई है.