झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबागः व्हाट्सएप के जरिए पत्नी ने की अपने पति के अंतिम दर्शन, दोस्तों ने किया दाह संस्कार - झारखंड के व्यक्ति का गुजरात में मौत

हर एक व्यक्ति की चाहत होती है कि जब उसकी मौत हो तो अंतिम संस्कार उसके परिजन ही करे, लेकिन हजारीबाग के इचाक प्रखंड के बड़काकला गांव के रहने वाले कमल रजक को यह नसीब नहीं हो पाया. उनके दोस्तों ने उसका अंतिम संस्कार गुजरात के गांधीधाम में कर दिया और उसकी पत्नी ने वीडियो कॉल के जरिए अपने पति के अंतिम दर्शन किए.

Wife last seen her husband via Whatsapp in hazaribag
वीडियो कॉल से पत्नी ने की पति के अंतिम दर्शन

By

Published : Apr 19, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 1:57 PM IST

हजारीबागः हर व्यक्ति की चाहत होती है कि काम कहीं भी करें, लेकिन जब उसकी मौत हो तो अंतिम संस्कार उसके परिजन ही करें. लेकिन लॉकडाउन के वजह से हजारीबाग इचाक प्रखंड के बड़का कला गांव के रहने वाले कमल रजक का अंतिम संस्कार उसके परिजन नहीं कर पाए. लॉकडाउन की वजह से परिजनों को अंतिम दर्शन भी व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग के जरिए कराया गया. दोस्तों ने ही उसका अंतिम संस्कार गुजरात के गांधीधाम में कर दिया.

देखें पूरी खबर
दरअसल, हजारीबाग जिले के इचाक प्रखंड अंतर्गत बरकाकला गांव निवासी पुनीत रजक के 45 वर्षीय पुत्र कमल रजक की मौत गुरुवार को गांधीधाम गुजरात में हो गई. जो 18 मार्च को काम करने के लिए गुजरात गया था, लेकिन गुरुवार को ही उसकी मौत हो गई. मौत के बारे में बताया जा रहा है कि उसका तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी. किडनी से जुड़ी समस्या थी, लेकिन मौत के बाद उसका शव पैतृक आवास हजारीबाग के इचाक में नहीं लाया जा सका. उसके दोस्तों ने अंतिम संस्कार गुजरात गांधीधाम में ही कर दिया. उनके परिजनों ने हजारीबाग से ही अंतिम श्रद्धांजलि व्हाट्सएप के जरिए दी.

ये भी पढ़ें-रांचीः कोरोना वायरस का सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम का आजाद बस्ती में हुआ स्वागत, लोगों ने दिए अपने सैंपल


उनके परिजन बताते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होने के कारण वह गुजरात काम करने के लिए गए थे. लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिला, लेकिन प्राण जरूर गंवाने पड़े. मृतक कमल के दोस्तों ने कई बार घरवालों को बताया कि उसकी तबीयत खराब है. जिसके बाद उसे निकट के ही अस्पताल में भर्ती भी कराया गया और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. कमल इकलौता घर में काम करने वाला सदस्य था उसकी पत्नी के अलावा दो पुत्र हैं, ऐसे में पूरे परिवार के ऊपर गम का पहाड़ टूट पड़ा है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 1:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details