हजारीबाग:जिले में अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है. यहां एक महिला ने अपने ही पति की सुपारी दे दी थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है.
5 लाख की सुपारी पर बनी हत्या की योजना
हजारीबाग में 5 लाख की सुपारी देकर अपने पति की हत्या कराने कि योजना बनाने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी उसके घर से ही हुई है. पुलिस अब आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, उसे हजारीबाग के मुफस्सिल थाना में रखा गया है और वरीय पुलिस अधिकारी उससे पूरे मामले के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-नाबालिग के अपहरणकर्ता को लोगों ने दबोचा, पहले जमकर की पिटाई फिर पुलिस को सौंपा
मौत के बाद सरकारी लाभ लेने की थी मंशा
पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया कि हजारीबाग में पदस्थापित रेंजर की पत्नी अपने मित्र की मदद से अपने पति की हत्या कराना चाहती थी. इस बाबत 5 लाख की सुपारी भी तय की गई थी और लगभग 94 हजार रुपए पेमेंट भी किया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया था, जिसमें फॉरेस्टर की पत्नी का कथित मित्र भी शामिल है. उसके मित्र ने पुलिस के सामने यह खुलासा किया था कि फॉरेस्टर की पत्नी अपने पति की हत्या कराना चाहती थी. यह प्लानिंग था कि उसकी हत्या कर उसे स्वभाविक मौत दिखाकर सरकारी लाभ भी उठा सकें.