झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में व्हाट्सएप के जरिए महिलाओं की सुरक्षा, शिकायत पर पुलिस ऑन-द-स्पॉट करेगी कार्रवाई - महिला सुरक्षा के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर

हजारीबाग जिले में अब व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी. इसके तहत एक स्पेशल सेल गठित किया गया है. जिसका नंबर सार्वजनिक कर दिया गया है. महिलाओं के नंबर पर शिकायत करने पर पुलिस ऑन-द-स्पॉट पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी.

women-safety
हजारीबाग एसपी कार्तिक एस

By

Published : Oct 22, 2020, 1:11 PM IST

हजारीबाग: जिले में महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए अब पुलिस ने व्यापक तैयारी कर ली है. अगर कोई भी मनचला महिला को छेड़ता है तो महिलाएं पुलिस की मदद व्हाट्सएप के जरिए भी ले सकती हैं. यही नहीं महिला से जुड़ी किसी भी अत्याचार की सूचना पुलिस सीधे व्हाट्सएप के जरिए लेने जा रही है. वहीं शक्ति एप को और भी अधिक कैसे सशक्त बनाया जाए इस पर भी विशेष चर्चा किया जा रहा है. ताकि आधी आबादी को पूरी सुरक्षा दी जा सके.

देखें पूरी खबर
स्पेशल सेल का किया गया गठनजिले में अब मनचलों की खैर नहीं है. पुलिस महिला अत्याचार पर रोकथाम निवारण और स्पीडी ट्रायल के लिए स्पेशल सेल का गठन किया है. जिसके नोडल पदाधिकारी सिरसिया डीएसपी अमिता लकड़ा को बनाया गया है. हजारीबाग पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए गठित स्पेशल सेल का व्हाट्सएप नंबर अब सार्वजनिक किया है. 8002529348 नंबर पर महिला अपनी शिकायत व्हाट्सएप से पुलिस को कर सकेगी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिलेगी, पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने पहुंच जाएगी.


ऑन-द-स्पॉट की जाएगी कार्रवाई
हजारीबाग एसपी का यह भी कहना है कि अगर हमें महिलाएं ऑन-द-स्पॉट जानकारी देती हैं, तो हम ऑन स्पॉट कार्रवाई भी करेंगे. जिससे कि महिलाओं को सुरक्षा दिया जा सके. एसपी ने महिलाओं से अपील भी की है कि वह इस सुविधा का उपयोग करें. हजारीबाग पुलिस हमेशा महिला सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है.

इसे भी पढ़ें-हजारीबाग में घटा कोरोना का ग्राफ, 1.30 लाख से अधिक लोगों की हुई जांच


शक्ति एप लॉन्च
इसके पूर्व भी महिला सुरक्षा के लिए शक्ति एप लॉन्च किया जा चुका है. लेकिन हजारीबाग में इस एप का उपयोग बहुत कम हो रहा है. इसे डाउनलोड भी बहुत कम लोगों ने किया है. ऐसे में हजारीबाग एसपी की यह महिलाओं से अपील भी है कि इस एप का भी अधिक से अधिक उपयोग करें. ताकि पुलिस को समय पर सूचना मिल सके और वह सुरक्षा देख सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details