हजारीबाग:चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नया हिंदू वर्ष प्रारंभ हो जाता है. 13 अप्रैल से नलसंवत्सर 2078 का शुभारंभ हो गया. ऐसे में हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर कलाकृति बनाकर नव वर्ष का स्वागत किया गया.
इसे भी पढे़ं: जल्द दौड़ेगी हजारीबाग-तारापीठ पैसेंजर ट्रेन, कोडरमा में रेल सेवाओं का होगा विस्तार, सांसद अन्नपूर्णा देवी ने डीआरएम के साथ की बैठक
हजारीबाग में कलाकृति बनाकर नव वर्ष का किया गया स्वागत, कोरोना काल में सभी कार्यक्रम स्थगित - चौक चौराहों पर कलाकृति
नलसंवत्सर 2078 का शुभारंभ हो गया. हजारीबाग के विभिन्न चौक चौराहों पर कलाकृति बनाकर नव वर्ष का स्वागत किया गया. हर साल इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए किसी तरह का आयोजन नहीं किया गया.
कोरोना काल के कारण इस साल हिंदू वर्ष प्रारंभ होने पर किसी भी तरह के कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ. आमतौर पर इस अवसर पर संस्कार भारती समेत कई संस्था के ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किसी भी तरह का कार्यक्रम नहीं किया गया. संस्कार भारती के सदस्यों ने चौक चौराहे पर अल्पना बनाया और नववर्ष की शुभकामनाएं दी. हजारीबाग के झील परिसर के आसपास कई कलाकृति देखने को मिली. लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नव वर्ष का स्वागत किया.