हजारीबाग:सांसद जयंत सिन्हा ने लोगों को मास्क पहनना जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सबका मास्क पहनना जरूरी है. इसलिए जब भी घर से बाहर निकलते हैं, तो मास्क का उपयोग करते हैं. सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सराहते हुए कहा कि देश के पीएम खुद हर मंच से मास्क पहनने के लिए लोगों से हमेशा अपील करते हैं.
मास्क को लेकर गंभीर दिखे हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, कहा- मास्क पहनना बेहद जरूरी - mask mandatory in hazaribag
हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा मास्क को लेकर गंभीर दिखे. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचना है तो मास्क पहनना बेहद जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर मंच से मास्क पहनने के लिए लोगों से अपील करते हैं. उनके ऐसा कहते ही बगल में बैठे महिला जिला परिषद अध्यक्ष और बीजेपी के जिला अध्यक्ष झेंप गए, क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं पहना था.
मास्क को लेकर गंभीर दिखे हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, कहा- मास्क बेहद जरूरी
ये भी पढ़ें-रांची में पाहन सम्मेलन का किया गया आयोजन, राज्य के अलग-अलग हिस्सों से आए पाहन हुए शामिल
उनके ऐसा कहते ही बगल में बैठी जिला परिषद अध्यक्ष और बीजेपी के जिला अध्यक्ष अशोक यादव की बोलती बंद हो गई. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने मास्क नहीं पहना था. जब उनसे मास्क को लेकर पूछताछ हुई, तो दोनों ने तुरंत मास्क पहनना शुरू कर दिया.
Last Updated : Mar 15, 2021, 7:53 AM IST