झारखंड

jharkhand

हजारीबागः बगैर मास्क बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की तैयारी, SP ने दिए सख्त निर्देश

By

Published : Apr 2, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 5:48 PM IST

हजारीबाग में अब बगैर मास्क के बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई हो सकती है. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने कहा है कि हजारीबाग में भी संक्रमण का रफ्तार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी.

wearing mask is mandatory in Hazaribag
बगैर मास्क बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की तैयारी

हजारीबाग: कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. इसके बढ़ते संक्रमण को लेकर हजारीबाग प्रशासन अब सख्त नियम लागू करने जा रही है. इसे लेकर हजारीबाग एसपी ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो मास्क का उपयोग नहीं करेंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-पाकुड़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर लगाया स्पेशल कैंप, हजारों लोगों का लिया सैंपल


कार्रवाई की तैयारी
हजारीबाग में अब बगैर मास्क के बाहर निकलने वाले लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. हजारीबाग एसपी कार्तिक एस ने कहा है कि हजारीबाग में भी संक्रमण का रफ्तार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में बगैर मास्क के घर से बाहर निकलने वालों पर कठोर नियम लागू करने की तैयारी चल रही है. इसके पहले भी उन्होंने आम लोगों से अपील की थी कि वे मास्क का उपयोग करें, लेकिन हजारीबाग के लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं और बगैर मास्क के ही घूम रहे हैं.

एसपी ने कहा कि पूरे जिले में मास्क चेकिंग अभियान शुरू होगा और जो भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आएंगे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हजारीबाग पुलिस मास्क को लेकर सख्ती बरतने जा रही है, लेकिन जरूरत है आम जनता को सजग रहने की, ताकि वह संक्रमित ना हो.

Last Updated : Apr 3, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details