झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विष्णुगढ़ को रेड जोन किया गया घोषित, लॉकडाउन में किसी भी तरह की नहीं दी जाएगी रियायतें - Vishnugarh block of Hazaribagh declared red zone

हजारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड के 2 गांव से एक-एक व्यक्ति संक्रमित होने के बाद से संपूर्ण प्रखंड को रेड जोन घोषित कर दिया है. स्थानीय स्तर पर कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों का मैपिंग तैयार किया गया है.

विष्णुगढ़ को रेड जोन किया गया घोषित
Vishnugarh of Hazaribagh declared Red Zone

By

Published : Apr 20, 2020, 6:42 PM IST

हजारीबाग: जिले के बिष्णुगढ़ प्रखंड में प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की ढील नहीं दी जाएगी. पूरे विष्णुगढ़ प्रखंड को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. इस क्षेत्र से किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. इस बाबत जिला प्रशासन ने पदाधिकारियों को अलर्ट भी जारी किया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना महामारी का संक्रमण

हजारीबाग जिला में विष्णुगढ़ प्रखंड के 2 गांव से एक-एक व्यक्ति संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन संपूर्ण विष्णुगढ़ प्रखंड को रेड जोन घोषित कर दिया है. स्थानीय स्तर पर कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों का मैपिंग किया गया है. संक्रमित व्यक्तियों के निवास स्थान को कोरोना का एपीसेंटर मानते हुए 3 किलोमीटर की परिधि वाले क्षेत्र को कंटोनमेंट जॉन और 7 किलोमीटर की परिधि वाले क्षेत्र को बफर जोन बनाया गया है, साथ ही साथ प्रखंड में लगने वाली सभी सीमाएं सील कर पूरे प्रखंड में लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराने का आदेश निर्गत किया गया है.

ये भी पढ़ें-झारखंड के बीजेपी सांसदों और विधायकों से जेपी नड्डा ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कोरोना राहत कार्य की समीक्षा

लॉकडाउन का अनुपालन

प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाले लोगों का लगातार हेल्थ सर्विलांस हेतु स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहिया के टिम घर-घर जाकर स्वास्थ संबंधी जानकारी भी ले रही हैं. सैनिटाइज कर संक्रमण मुक्त करने के लिए व्यापक तौर पर अभियान चलाने का आदेश जारी किया गया है. हजारीबाग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे विष्णुगढ़ प्रखंड को रेड जोन घोषित कर लॉकडाउन का अनुपालन कराया जाएगा.

अनिवार्य सेवा को छोड़कर सारे पाबंदी रहेंगे लागू

उपायुक्त ने कहा कि किसी भी प्रकार की गतिविधि की छूट जिले के इन प्रखंडों में नहीं दी जाएगी. अनिवार्य सेवा को छोड़कर सारे पाबंदी यथावत लागू रहेगी. लोगों को जरूरी सुविधाएं प्रशासन की तरफ से मुहैया कराया जा रहा है. अगले आदेश तक लोग घर में रहे और सामाजिक दूरी का पालन करना सुरक्षित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details