हजारीबाग:कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) को लेकर पहले जहां ग्रामीण क्षेत्रों जागरुकता का अभाव था, वहीं अब स्थिति उलट हो गई है. हजारीबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center) पर भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं, ताकि वैक्सीन लेकर खुद को सुरक्षित कर सके. वहीं इस दौरान सेंटरों पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही लोग मास्क लगाकर वैक्सीन लेने पहुंच रहे हैं. सेंटरों पर अफरा-तफरी का माहौल हो जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: Corona Third Wave: अस्पताल में डॉक्टर तो है ही नहीं, कोरोना से कैसे लड़ेंगे
हजारीबाग के सिलवार वैक्सीनेशन सेंटर (Silvar Vaccine Center) पर इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है. पहले जहां वैक्सीन लेने वालों की संख्या में भारी कमी थी. वहीं अब ग्रामीण जागरूक हो गए हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. झारखंड में पिछले दिनों वैक्सीन खत्म हो जाने के कारण कई सेंटरों पर ताला लटका हुआ था, लेकिन जैसे ही लोगों को वैक्सीन आने की सूचना मिली. लोग सेंटरों पर पहुंचने लगे हैं. आलम यह है कि कई सेंटरों पर आपाधापी की स्थिति हो गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ रही है.
वैक्सीन खत्म होने के डर से सेंटरों पर हो रही भीड़