हजारीबाग: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आचार संहिता का उल्लंघन ना हो इसके मद्देनजर प्रशासन द्वारा कड़ी नजर रखी जा रही है. लेकिन जिले में बिजली ऑफिस के जीएम कार्यालय के सामने आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. लेकिन प्रशासन इससे बेखबर है.
हजारीबाग: खुलेआम उड़ रही आचार संहिता की धज्जियां, नहीं हटी बिजली ऑफिस के सामने से बोर्ड - hazaribag
हजारीबाग में बिजली ऑफिस के जीएम कार्यालय के सामने आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है. कार्यालय के सामने बोर्ड लगा है जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. इस पर उपविकास आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि ये आचार संहिता उल्लंघन का मामला है और इसपर कार्रवाई की जाएगी.
जब ईटीवी भारत के कैमरे में आचार संहिता उल्लंघन का मामला कैद हुआ तो इस बात को लेकर नोडल पदाधिकारी सह उपविकास आयुक्त विजया जाधव से इसकी जानकारी ली गई. इस पर उपविकास आयुक्त विजया जाधव ने कहा कि ये आचार संहिता उल्लंघन का मामला है और इस पर कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से ईटीवी भारत ने जानकारी दी है, इस पर हम लोग संज्ञान लेंगे.
बता दें कि हजारीबाग बिजली ऑफिस जीएम कार्यालय के ठीक सामने एक बोर्ड लगा है, जिस बोर्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है. उस बोर्ड पर ऊर्जा विभाग से जुड़ी जानकारी दी गई है. वहीं, जिस तरह से सरकारी कार्यालय के सामने आचार संहिता उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है. ये सरकारी तंत्र की लापरवाही कही जा सकती है. बस जरूरत है प्रशासन को सजग रहने की ताकि इस तरह की लापरवाही की पूर्ण आवृत्ति ना हो.