झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार, पोलिंग बूथ पर नहीं पहुंचा एक भी मतदाता - झारखंड न्यूज

हजारीबाग में ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी ने ग्रामीणों के समस्याओं के खिलाफ आवाज नहीं उठाई है.

हजारीबाग में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

By

Published : May 6, 2019, 3:09 PM IST

हजारीबागः राज्य में एक ओर चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. तो वहीं बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पकरी बरवाडीह के बूथ नंबर- 147, 148, 149 में ग्रामीण वोट बहिष्कार कर रहे हैं. पोलिंग बूथ पर किसी ग्रामीण के मतदान करने की सूचना नहीं है.

हजारीबाग में ग्रामीणों ने किया वोट बहिष्कार

ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की वजह बताते हुए कहा कि पिछले 1 साल से बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा प्रखंड में कोयला कंपनियों के कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान कई तरह की समस्याए पैदा हो रही है. इन समस्याओं के समाधान के लिए किसी राजनीतिक पार्टी ने पहल नहीं की है.

ये भी पढ़ें-पत्नी ने कमल छाप पर दिया वोट, तो पति ने कर दी लाठी-डंडे से पिटाई, घर से निकाला

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोल कंपनियों के खिलाफ हजारीबाग लोकसभा के किसी प्रत्याशी ने आवाज नहीं उठाई. जिस वजह से सभी ने वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details