हजारीबागः राज्य में एक ओर चुनाव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. तो वहीं बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पकरी बरवाडीह के बूथ नंबर- 147, 148, 149 में ग्रामीण वोट बहिष्कार कर रहे हैं. पोलिंग बूथ पर किसी ग्रामीण के मतदान करने की सूचना नहीं है.
ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार की वजह बताते हुए कहा कि पिछले 1 साल से बड़कागांव, केरेडारी और टंडवा प्रखंड में कोयला कंपनियों के कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान कई तरह की समस्याए पैदा हो रही है. इन समस्याओं के समाधान के लिए किसी राजनीतिक पार्टी ने पहल नहीं की है.